
काशीपुर में तहसील के निकट टीवी टावर के गेट के सामने स्थित “मोबाइल एन स्टाइल” ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। यह मोबाइल शॉप अपनी बेहतरीन सेवा, ग्राहकों के साथ शानदार व्यवहार और सबसे सस्ते दामों पर उपलब्ध स्मार्टफोन्स के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
यहां सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रियलमी, मी, वनप्लस, आईकू और आईफोन जैसे ब्रांड्स के शानदार और लेटेस्ट मॉडल्स उपलब्ध हैं। हर रंग, हर डिज़ाइन और हर फीचर में यहां आपको आपकी पसंद का मोबाइल मिल जाएगा। खास बात यह है कि मोबाइल के साथ गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं, जो ग्राहकों को और भी खुश कर रहे हैं।
ग्राहकों के अनुसार, “मोबाइल एन स्टाइल” सिर्फ एक शॉप नहीं, बल्कि उनकी जरूरतों का समाधान बन गया है। सबसे सस्ते दाम, शानदार क्वालिटी और स्टाइलिश फोन के कारण यह काशीपुर के लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।
अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो “मोबाइल एन स्टाइल” पर जाना न भूलें। यहां का बेहतरीन कलेक्शन और ग्राहकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार इसे अन्य दुकानों से अलग पहचान देता है।
काशीपुर की जनता कह रही है, “मोबाइल एन स्टाइल, हर स्टाइल में बेमिसाल!”

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन