February 21, 2025

दलबदल करने वालों को अच्छी तरह पहचान चुकी जनता कांग्रेस के साथ : संदीप सहगल

काशीपुर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके मुखिया पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसीलिए वह सारे प्रपंच रच कर हर हाल में निकाय चुनाव फतेह करना चाहती है, लेकिन पब्लिक भी ठाने बैठी है कि विकास विरोधी भाजपा की राह इस निकाय चुनाव में रोकना बेहद जरूरी है, नहीं तो भाजपा चुनाव जीतते ही काशीपुर का बेड़ा गर्क करने में तनिक भी देर नहीं करेगी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के मेयर प्रत्याशी से प्रगाढ़ संबंधों को उजागर कर देना चाहिए, कि क्यों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ताक पर रखकर इन्हें इतनी तबज्जो दी जा रही है? एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर के सत्ता के गलियारों में इसे लेकर अब भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर भाजपा ने करीब चालीस वर्षों से सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी की सेवा करते आ रहे नेताओं और टिकट के अन्य दावेदारों की अनदेखी कर आम आदमी पार्टी से आए ऐसे व्यक्ति को मेयर जैसे संवैधानिक पद पर उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसे मेयर के अधिकार और कर्तव्यों का जरा भी ज्ञान नहीं है। भाजपा मेयर प्रत्याशी के गुंडागर्दी खत्म करने संबंधी बयान का जिक्र करते हुए एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि बेहतर होता भाजपा इन्हें मेयर प्रत्याशी न बनाकर किसी गली-मोहल्ले में गुंडागर्दी खत्म करने की जिम्मेदारी सौंप देती। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने कहा कि दलबदल करने वालों को अच्छी तरह पहचान चुकी जनता उनके साथ है और इस चुनाव में हर हाल में कांग्रेस को वोट देने को तैयार बैठी है। संदीप सहगल ने कहा कि इस चुनाव में भय का माहौल बनाते-बनाते भाजपा मेयर प्रत्याशी स्वयं इतने भयभीत हो चुके हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके एवं उनकी पत्नी के साथ एक गार्ड चलता नजर आता है। संदीप सहगल ने कहा कि वे कैसे गुंडागर्दी खत्म करने के दावे कर रहे हैं जो खुद सुरक्षा घेरे में चल रहे हों। साथ ही कहा कि काशीपुर की जनता कांग्रेस का मेयर चुनकर अपने क्षेत्र का विकास होते देखना चाहती है। गुंडागर्दी खत्म करने के लिए उसे प्रशासन पर पूरा भरोसा है।