काशीपुर। राजनीति के गलियारों में हलचल मचाते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी चुनावी हार के डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाव में लेकर अपनी पार्टी में शामिल करा रही है। उन्होंने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो नेता कल तक भाजपा के खिलाफ मुखर थे, वे अचानक पाला बदलकर विरोधी पार्टी के साथ खड़े हो गए।
संदीप सहगल ने भावुक अंदाज में मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर “कुछ तो मजबूरी रही होगी, कोई यूं ही बेवफा नहीं होता” याद दिलाते हुए कहा कि यह कदम किसी न किसी दबाव या मजबूरी का नतीजा है।
संदीप सहगल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी काशीपुर नगर निगम चुनाव में अपनी संभावित पराजय से इतनी घबराई हुई है कि अब निचले स्तर के हथकंडों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा, “यह चुनाव असत्य पर सत्य की विजय का चुनाव है। भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, पर जनता का विश्वास कांग्रेस पर है, और इस बार भाजपा को हार का मुंह देखना तय है।”
संदीप सहगल ने कहा कि यह चुनाव जनता लड़ रही है, न कि केवल पार्टी। उन्होंने कहा, “मेरी जीत सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत नहीं, बल्कि काशीपुर की जनता का विश्वास भी है।”
भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह महज राजनीतिक दबाव है या व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं?
More Stories
इस चुनाव में भाजपा पर बेहद भारी पड़ने जा रही जनभावनाओं की अनदेखी और विकास कार्यों से दूरी
दलबदल करने वालों को अच्छी तरह पहचान चुकी जनता कांग्रेस के साथ : संदीप सहगल
भय का माहौल बनाते-बनाते भाजपा मेयर प्रत्याशी स्वयं भयभीत हो गए हैं : संदीप सहगल