February 22, 2025

काशीपुर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में मातृशक्ति का शक्ति प्रदर्शन

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के समर्थन में मातृशक्ति ने अपनी एकजुटता और शक्ति का परिचय देते हुए सर्द मौसम में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान संदीप सहगल की पत्नी के नेतृत्व में महिलाओं की टोली ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान मातृशक्ति ने जनता से कहा कि काशीपुर के स्वच्छ और पारदर्शी विकास के लिए साफ-सुथरे नेतृत्व की जरूरत है, जिसे केवल कांग्रेस ही प्रदान कर सकती है। उन्होंने निकाय चुनाव में संदीप सहगल को विजयी बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा।

महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के विजन और प्रत्याशी के विकास कार्यों के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का वादा किया। इस अभियान में संदीप सहगल की पत्नी ने कहा, “काशीपुर के विकास और प्रगति के लिए कांग्रेस का मजबूत नेतृत्व ही सही विकल्प है। आपके एक वोट से काशीपुर के भविष्य को उज्जवल दिशा मिल सकती है।”

जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनता से मिले सकारात्मक फीडबैक ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ा दिया है।

कांग्रेस के पक्ष में यह जनसंपर्क अभियान न केवल संदीप सहगल की उम्मीदवारी को मजबूती प्रदान कर रहा है, बल्कि यह दर्शा रहा है कि जनता अब बदलाव के मूड में है।