January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

वार्ड नंबर 27 काजीबाग में कांग्रेस की झोली में बढ़ता समर्थन, ज़ीनत बानो बनीं जनता की पहली पसंद!

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर। वार्ड नंबर 27 काजीबाग में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी जीनत बानो को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जीनत बानो अपनी सरलता, विनम्रता और जनता से जुड़ने की कला के चलते पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई हैं। घर-घर जाकर उन्होंने जनता से हाथ के पंजे पर 23 जनवरी को मोहर लगाने की अपील की है।

जनता का प्यार और स्नेह उनके प्रति साफ नजर आ रहा है। उनके समर्थन में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग खुलकर सामने आ रहे हैं। जीनत बानो के साथ क्षेत्र में कांग्रेस का “हाथ” अब मजबूत होता दिख रहा है।

हर घर से समर्थन, हर दिल में जगह”
जीनत बानो का कहना है, कि मेरा मकसद है क्षेत्र की तरक्की और हर नागरिक के अधिकार की रक्षा करना है, मैं हर वर्ग की समस्याओं को समझती हूं और उनके समाधान के लिए सदैव तैयार रहूंगी।”

क्षेत्र के बड़े मुद्दों पर जोर
जीनत बानो ने बताया कि काजीबाग क्षेत्र में सफाई, सड़क निर्माण,खम्बो पर स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े कदम उठाए जाएंगे। उनका वादा है कि वह जनता की आवाज को नगर निगम तक मजबूती से पहुंचाएंगी।

लहर बना समर्थन का तूफान
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा, “काजीबाग में जीनत बानो का समर्थन जिस तरह बढ़ रहा है, वह 23 जनवरी को बड़े अंतर से उनकी जीत की ओर इशारा कर रहा है।”

जनता का कहना है कि जीनत बानो की जीत केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान की शुरुआत होगी। वार्ड नंबर 27 काजीबाग में माहौल अब पूरी तरह से कांग्रेसमय होता जा रहा है।

23 जनवरी: काजीबाग की दिशा तय करने का दिन
जीनत बानो के समर्थन में जनता का यह जोश यह संकेत दे रहा है कि काजीबाग में बदलाव की बयार बह रही है। 23 जनवरी को यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का यह भरोसा वोटों में किस तरह बदलता है।

जनता के उत्साह और जीनत बानो के जमीनी काम ने कांग्रेस को जीत दिलायेगी