काशीपुर नगर निगम चुनाव में इस बार माहौल पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है। जनता ने 2002 से अब तक भाजपा 2 बार मौका दिया, लेकिन इस बार उसने स्पष्ट रूप से बदलाव का मन बना लिया है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता दिख रहा है। सर्व समाज में सहगल को लेकर जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है।
भाजपा के ‘ट्रिपल इंजन’ का फेल होना
काशीपुर में पिछले दो दशकों से भाजपा का दबदबा रहा है। मेयर, विधायक,और सांसद भाजपा के रहे, लेकिन जनता को न विकास मिला और न समस्याओं का समाधान। शहर की बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार ने लोगों को सिर्फ वादों का झांसा दिया।
काशीपुर की जनता अब इन झूठे वादों में नहीं फंसने वाली। जनता समझ चुकी है कि इस बार का चुनाव सिर्फ नगर निगम के विकास और शहर के मूलभूत मुद्दों के समाधान का है।
संदीप सहगल: जनता के बीच का चेहरा
संदीप सहगल को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। हर वर्ग और समुदाय खुलकर उनके साथ खड़ा है। लोगों का मानना है कि सहगल वह नेता हैं जो उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वह एक ऐसा चेहरा हैं, जो बड़े वादों से ज्यादा जमीनी हकीकत पर काम करने का भरोसा दिलाते हैं।
विपक्ष की बौखलाहट और फर्जी हथकंडे
भाजपा समर्थकों की बौखलाहट उनके फर्जी हथकंडों से साफ झलक रही है। सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो और धार्मिक विवाद खड़ा करने की कोशिशें लगातार हो रही हैं। लेकिन जनता ने इन साजिशों को नकार दिया है। काशीपुर के लोग अब समझ चुके हैं कि यह चुनाव न तो राज्य सरकार बनाने का है और न ही केंद्र सरकार का। यह सिर्फ और सिर्फ काशीपुर के विकास का सवाल है।
संदीप सहगल की तरफ एकतरफा रुख
काशीपुर में इस बार चुनाव का परिणाम एकतरफा होने की उम्मीद है। हर गली-मोहल्ले में संदीप सहगल के समर्थन में चर्चा हो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का समर्थन देखकर विरोधी दलों के पसीने छूट रहे हैं।
जनता का संदेश: ‘काम चाहिए, झूठ नहीं’
काशीपुर की जनता इस बार अपने अधिकारों और विकास के लिए सजग हो चुकी है। उनका सीधा संदेश है—जो काम करेगा, वही राज करेगा। संदीप सहगल को मिल रहा जनसमर्थन यह साबित करता है कि जनता इस बार भाजपा के झूठे वादों को पूरी तरह नकार चुकी है।
काशीपुर नगर निगम चुनाव में जनता ने यह तय कर लिया है कि वह अपने हक और हकीकत के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है। संदीप सहगल की जीत की ओर बढ़ती लहर काशीपुर में एक नई शुरुआत का संकेत है।
More Stories
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!
वार्ड 23 में ‘पंखा’ की आंधी, अफसाना का डंका चारों ओर”