
काशीपुर! ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी के नेतृत्व में हल्द्वानी की बस्ती उजाड़ने के मामले को लेकर एसडीएम काशीपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा हल्द्वानी की बस्ती को उजाड़ने से बचने के लिए काशीपुर में भी मजबूत आवाज बुलंद हो रही है ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन का मानना है कि 50 सालो से अधिक आबाद जिंदा बस्ती को उजाड़ कर कब्रिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा।हमें देश की न्यायपालिका पर भरोसा है।फेडरेशन ने माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अध्यादेश के माध्यम से उजड़ने से बस्ती को बचाये.शीघ्र ही ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान के नेतृत्व में इन परेशान हाल लोगों की हिमायत में शीघ्र ही हल्द्वानी पहुँचेगा।
भविष्य के नौजवान सड़कों पर हैं और गुजारिश कर रहे हैं बचा लो इन लोगों की जिंदगियों को भी इनसे इनके जीने का हक मत छीनो, ज्ञापन देने वालों में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, प्रदेश सचिव मौ आरिफ खान, प्रदेश संगठन मंत्री हनीफ अंसारी गुड्डू, नगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर, नगर महासचिव राशिद अंसारी, मोहम्मद अलीम एडवोकेट, मोहम्मद आकिब एडवोकेट, सलाउद्दीन,अमजद अली, मोहम्मद रियासत, फईम खान इमामुद्दीन बड्डन, आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन