आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर नगर पालिका चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी नौशाद साम्राट का नाम राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। उनके चुनाव चिन्ह बस ने जसपुर की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है। भीम आर्मी और एआईएमआईएम पार्टी के खुले समर्थन ने उनके चुनावी काफिले को और ताकतवर बना दिया है।
जनसभाओं में भीड़ का सैलाब
नौशाद साम्राट की जनसभाएं किसी बड़े इवेंट से कम नहीं लग रही हैं। हर सभा में उमड़ती भीड़ और गूंजते नारे उनके बढ़ते जनाधार का सबूत हैं। लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लगता है मानो जसपुर की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
विकास के वादों से साधा निशाना
अपने प्रचार अभियान के दौरान नौशाद साम्राट ने जसपुर को एक नए युग में ले जाने का वादा किया है। उनका कहना है, “सड़कों का जाल बिछाऊंगा, जसपुर को स्ट्रीट लाइटों से रोशन करूंगा। जनता की हर समस्या का समाधान 24 घंटे में होगा।”
विरोधियों को लगा झटका
भीम आर्मी और एआईएमआईएम पार्टी का समर्थन मिलने के बाद से विरोधी खेमे में हलचल मच गई है। उनके मजबूत प्रचार अभियान और बढ़ती लोकप्रियता ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है।
राजनीतिक पारा चढ़ा,चर्चा जोरों पर
जसपुर के राजनीतिक गलियारों में नौशाद साम्राट का नाम चर्चा का केंद्र बन गया है। उनके समर्थक और रणनीतिकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं विरोधी उनकी लोकप्रियता को लेकर परेशान दिख रहे हैं।
जनता का प्यार,विकास का सपना
नौशाद साम्राट के समर्थकों का कहना है कि जसपुर की जनता बदलाव चाहती है, और वह बदलाव सिर्फ नौशाद साम्राट ही ला सकते हैं।
क्या नौशाद साम्राट की यह ‘बस’ उन्हें जीत की मंजिल तक पहुंचाएगी, या फिर विरोधी इसे रोकने में सफल होंगे? जवाब मिलेगा चुनाव परिणामों में!
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में ‘हाथ का पंजा’ बनेगा विकास की पहचान? जाकिर हुसैन की रैली में उमड़ी जनसैलाब से विपक्ष की चिंता बढ़ी!