January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर में ‘हाथ का पंजा’ बनेगा विकास की पहचान? जाकिर हुसैन की रैली में उमड़ी जनसैलाब से विपक्ष की चिंता बढ़ी!

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर की सियासत इन दिनों गरम है, क्योंकि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन ने माहौल गर्म कर दिया है। चुनाव चिन्ह ‘हाथ का पंजा’ के साथ जाकिर हुसैन की जनसभाएं ना सिर्फ चर्चा में हैं, बल्कि इनमें उमड़ रही भीड़ ने विपक्ष के होश उड़ा दिए हैं। जाकिर हुसैन के प्रचार अभियान की रफ्तार ऐसी है कि लोग इसे ‘धुआंधार’ कह रहे हैं।

जनता का समर्थन, विकास के सपने का ऐलान
जसपुर की जनता से जाकिर हुसैन को जो समर्थन और स्नेह मिल रहा है, वह उनके पक्ष में एक बड़ी लहर का संकेत दे रहा है। जनसभाओं में उनके वादे ‘विकास की गंगा’ बहाने के हैं, और जनता उनकी बातों पर भरोसा जताती दिख रही है।,

जनता स्थानीय लोगों का कहना है कि जसपुर में कांग्रेस का विधायक है,और कांग्रेस का चेयर मैन बन जाएगा तो दोनों मिलकर जसपुर में विकास कार्य तेजी से करेंगे

कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने झोकी पूरी ताकत
जाकिर हुसैन के लिए जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान भी मैदान में कूद चुके हैं। चुनाव प्रचार में आदेश चौहान ने अपनी पकड़ और लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए वोटरों को लामबंद करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आदेश चौहान की मजबूत पकड़ जाकिर हुसैन की जीत के रास्ते को आसान बना सकती है।


जाकिर हुसैन के अभियान की ताकत और जनता का प्यार देखकर ऐसा लगता है कि विपक्ष के लिए इस बार राह मुश्किल हो सकती है। जसपुर की सियासत में जाकिर हुसैन की संभावित जीत की चर्चा देहरादून तक पहुंच चुकी है।

जसपुर की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर है, और जाकिर हुसैन का नाम हर जुबां पर है। अब यह देखना होगा कि जनता के प्यार और विधायक आदेश चौहान की ताकत मिलकर उन्हें जीत दिला पाती है या नहीं।