

आरिफ खान की रिपोर्ट
महुआखेड़ागंज नगर पालिका चुनावों की सरगर्मी अपने चरम पर है, और विजयनगर वार्ड में आज उमड़े जनसैलाब ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। क्षेत्र की जनता ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर यह स्पष्ट संकेत दिया कि इस बार ‘परिवर्तन की बयार’ है।
रिजवान अहमद एडवोकेट, जिन्हें जनता ‘अपने बेटे, भाई और सेवक’ के रूप में देखती है, रिजवान ने अपने संबोधन में कहा, “यह उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि विजयनगर की जनता बदलाव चाहती है। हर जगह मुझे अपनेपन का अहसास हो रहा है। आप सभी के आशीर्वाद से 23 जनवरी को हम रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।”
पंखे के निशान पर बढ़ता भरोसा
रिजवान अहमद ने जनता से अपील करते हुए कहा, “23 जनवरी को पंखे के निशान पर अपना अमूल्य वोट देकर मुझे जीत का आशीर्वाद दें। यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति का है, जो क्षेत्र में विकास और नई सोच की उम्मीद करता है।”

राजनीतिक समीकरण और विरोधियों में हलचल
विजयनगर में उमड़ी भीड़ और जनता के उत्साह को देखकर विरोधी खेमे में हलचल मच गई है। रिजवान अहमद की सादगी, निस्वार्थ सेवा और जनसंपर्क अभियान ने उन्हें जनता के दिलों में खास जगह दी है।
विजयनगर की जनता का संदेश
क्षेत्र की जनता ने आज एक स्वर में परिवर्तन के पक्ष में खड़े होने का संकल्प लिया। लोगों का कहना है कि रिजवान अहमद जैसे नेता ही उनके विकास और हक की आवाज बन सकते हैं।
विजयनगर की जनता का यह जोश रिकॉर्ड मतों में तब्दील होगा और रिजवान अहमद को एक ऐतिहासिक जीत होगी

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन