
दिल्ली-डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए करो या मरो के मुकाबले में कर्नाटक को 1-0 हराया।इस जीत से मेजबान दिल्ली ने ग्रुप-1 के शीर्ष स्थान पर रहकर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
गौरव रावत के गोल ने दिल्ली को संतोष ट्रॉफी के लिए 76वीं नेशनल सीनियर मेंस फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड में पहुंचा दिया। दिल्ली ने डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए करो या मरो के मुकाबले में कर्नाटक को 1-0 हराकर ग्रुप-1 के शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में मेजबान टीम का दबदबा रहा, लेकिन कर्नाटक के गोलकीपर सत्यजीत बोर्दोलोई के शानदार बचावों के चलते दिल्ली को निर्णायक गोल के लिए लम्बा इतंजार करना पड़ा। गतिरोध टूटा 77वें मिनट में, जब जयदीप और अजय रावत के बीच तालमेल के कारण बने हमले पर गौरव रावत ने यकायक राइट फुटर लगाकर मैच का एकमात्र गोल दाग दिया। कर्नाटक ने कुछ एक अवसरों पर हमले बनाए, लेकिन दिल्ली की डिफेंस ने मजबूत प्रदर्शन करके उन्हें आजादी नहीं लेने दी।
आज की जीत से दिल्ली ग्रुप-1 की तालिका में शीर्ष पर रह कर फाइनल राउंड के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर गई। उसके पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा से 13 अकं हो गए हैं। जीत का चौका लगाने वाली कर्नाटक पहली हार के बाद दूसरे स्थान पर लुढ़क गई। लेकिन कर्नाटक के फाइनल राउंड में पहुंचने की पूरी संभावना है, क्योंकि उसके पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 12 अंक हैं। दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर निगम पार्षद एवं दिल्ली मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल और एआईसीसी नेशनल मीडिया इंचार्ज अदनान अशरफ मेहमानो के तौर पर मौजूद रहे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!