January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

महुआखेड़ागंज: बसपा प्रत्याशी सलीम अहमद के चुनाव प्रचार में ‘सियासी तूफान’, विरोधियों में हलचल

महुआखेड़ागंज नगर पालिका चुनाव में बसपा प्रत्याशी सलीम अहमद ने अपने प्रचार अभियान में ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि सियासी गलियारों में उनकी चर्चा तेज हो गई है। हर गली, हर चौराहा, और हर नुक्कड़ पर अब बस एक ही नाम गूंज रहा है

जनसंपर्क में दिखा दमखम
सलीम अहमद का जनसंपर्क
उनके काफिले में सैकड़ों समर्थकों का हुजूम, लाउडस्पीकर पर गूंजते जोशीले नारे, और हर तरफ बसपा का नीला झंडा माहौल को चुनावी रंग में पूरी तरह रंग चुका है। विरोधी खेमे में इस रफ्तार को लेकर बेचैनी साफ नजर आ रही है।

जनता से किए बड़े वादे
सलीम अहमद ने जनता के बीच बड़े वादे किए हैं। स्वच्छ महुआखेड़ागंज, बेहतर सड़कें, 24 घंटे बिजली, और गरीबों के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा ने उन्हें जनता के दिलों में खास जगह दिलाई है।

विरोधियों पर सधे तीर
सलीम अहमद ने अपने प्रचार के दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग महुआखेड़ागंज को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, उन्हें जनता इस बार सबक सिखाएगी।”