January 11, 2026

महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार

आरिफ खान की रिपोर्ट

महुआखेड़ागंज नगर पालिका चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने सलीम अंसारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट देकर पार्टी की रणनीति को धार दी है।

सलीम अंसारी का कहना है, “मैं बहुजन समाज पार्टी के हाईकमान, खासकर हमारी आदरणीय कुमारी मायावती जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा और महुआ खेड़ागंज की जनता की सेवा करूंगा।”

राजनीतिक गलियारों में यह घोषणा चर्चा का विषय बन गई है। सलीम अंसारी का नाम घोषित होते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इसे बसपा की मजबूत रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि सलीम अंसारी की टिकट से बसपा ने अपने परंपरागत वोटबैंक के साथ-साथ युवाओं और आम जनता को जोड़ने की कोशिश की है। अब देखना यह होगा कि जनता इस दांव को कितना सराहती है और महुआखेड़ागंज के चुनावी मैदान में सलीम अंसारी क्या कमाल दिखा पाते हैं।

You may have missed