January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर: वार्ड नंबर 22 की राजनीति में उबाल, निवर्तमान पार्षद नौशाद हुसैन की नई रणनीति

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर के वार्ड नंबर 22 की राजनीति इन दिनों खासा गर्माई हुई है। निवर्तमान पार्षद नौशाद हुसैन, जिन्होंने अपने कार्यकाल में वार्ड में विकास की गंगा बहाने का दावा किया, अब अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं।
नौशाद हुसैन के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वार्ड में सड़कों का जाल बिछाया, खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई, और बांदा रोड पर नाले का निर्माण कराकर जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान किया। इसके अलावा, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, और राशन कार्ड जैसी योजनाओं के जरिए उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की।
वार्ड नंबर 22 इस बार महिला आरक्षित हो गया है, और नौशाद हुसैन ने अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस में जोर-शोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के गलियारों में चर्चा है कि नौशाद हुसैन का यह कदम राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला सकता है।
नौशाद हुसैन अपने वार्ड में समाजसेवा के कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वह गरीब और जरूरतमंदों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से भिड़ते रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। क्या नौशाद हुसैन अपनी पत्नी को टिकट दिलाने में कामयाब होंगे, या वार्ड नंबर 22 की राजनीति में कोई नया चेहरा उभरेगा? इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।राजनीति में आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार घटनाक्रम देखने को मिल सकते