आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी है, लेकिन इनमें से युवा नेता शिवम शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश कर शहर में हलचल मचा दी है। शिवम शर्मा की दावेदारी ने न केवल उनके विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, बल्कि काशीपुर के युवाओं में जोश और उमंग भर दिया है।
शिवम शर्मा का विजन
युवा नेता शिवम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए काशीपुर की जनता के सामने अपना विजन साझा किया है। उन्होंने वादा किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें काशीपुर नगर निगम मेयर का प्रत्याशी घोषित करती है, तो वह
जलभराव की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान करेंगे।
पूरे शहर में सड़कों का जाल बिछाएंगे।
काशीपुर को स्ट्रीट लाइटों से रोशन करेंगे।
विकास कार्यों की गंगा बहाकर 20 वर्षों से रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे करेंगे।
भाजपा पर हमला:
शिवम शर्मा ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा, “काशीपुर, जो कभी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का गढ़ था, आज भारतीय जनता पार्टी के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। मैं इस चक्रव्यूह को तोड़कर कांग्रेस को विजय दिलाऊंगा और काशीपुर को विकास की नई दिशा दूंगा।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल:
शिवम शर्मा की दावेदारी ने काशीपुर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। उनके समर्थन में युवा वर्ग उत्साह दिखा रहा है, जिससे कांग्रेस के अन्य दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। शिवम शर्मा का नाम सामने आते ही शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
नशे के खिलाफ शिवम की जंग
काशीपुर में युवा नशे की गर्द में आ चुका है युवाओं को नशे की गर्द से निकलने के लिए शिवम शर्मा नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे, खेलों को बढ़ावा देंगे गरीबों को सूदखोरी से बचाएंगे
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस हाईकमान इस युवा नेता पर विश्वास जताता है या नहीं। लेकिन इतना तो तय है कि शिवम शर्मा की दावेदारी ने कांग्रेसियों और विरोधियों के बीच हड़कंप मचा दिया है।
क्या शिवम शर्मा बनेंगे काशीपुर के विकास के नायक? या फिर उनकी दावेदारी सिर्फ चर्चा तक सीमित रहेगी?
आने वाला वक्त ही इस सवाल का जवाब देगा, लेकिन फिलहाल शिवम शर्मा ने काशीपुर की राजनीति में नई जान डाल दी है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!