प्रदेश की राजधानी देहरादून में विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह काम्बोज ने मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर गौ संरक्षण को लेकर ज़ोरदार मांग पत्र सौंपा।
“सात साल से अब दस साल की सजा, गौ तस्करों के लिए बनेगा काल!”
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “गौ तस्करी पर अब और ढील नहीं दी जाएगी। जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस पर प्रस्ताव लाकर गौ तस्करों के लिए सजा को 7 साल से बढ़ाकर 10 साल किया जाएगा।”
मांग पत्र में गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, गौशालाओं के लिए बेहतर सुविधाएं और गौ संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाने की बात रखी गई।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!