
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर।दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित यूसीमास अबेकस की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत समेत 30 देशों के 6000 से अधिक बच्चों ने जब अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तो पूरा माहौल रोमांच से भर गया। लेकिन इस धमाकेदार प्रतियोगिता में उत्तराखंड के काशीपुर के बच्चों ने ऐसा परचम लहराया कि हर कोई दंग रह गया।
काशीपुर के नन्हें गणितज्ञ अरनव कुमार सिंह ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा से तृतीय रनरअप का खिताब अपने नाम किया। अरनव ने 8 मिनट में 200 जटिल गणितीय समस्याओं को हल करके अपनी गजब की गति और सटीकता का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ काशीपुर, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया।
पिता ने जताया गर्व,शिक्षकों का हुआ सम्मान
अरनव के पिता, सूरज कुमार, जो काशीपुर बार एसोसिएशन के उप-सचिव हैं, ने गर्व से कहा, “यह मेरे बेटे की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। अरनव ने साबित कर दिया कि काशीपुर के बच्चों में भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर छा जाने का दम है।” उन्होंने बच्चों के टीचर्स अभिनव अग्रवाल और आकांक्षा भारद्वाज का धन्यवाद करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
अगला टारगेट- श्रीलंका!
बच्चों के कोच अभिनव अग्रवाल ने बताया कि “अब हमारी नजर अगले साल श्रीलंका में होने वाली प्रतियोगिता पर है। हमारी टीम ने ठान लिया है कि इस बार और भी बड़ा इतिहास रचेंगे।”
ढोल-नगाड़ों से हुआ ग्रैंड वेलकम!
प्रतियोगिता से लौटने के बाद अरनव और उनकी टीम का काशीपुर में भव्य स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच मोहल्लेवालों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों से नन्हें चैंपियन का अभिनंदन किया। इस मौके पर सुनील कुमार, शोभित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रीमा गोयल और पुनीत अग्रवाल जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
काशीपुर से निकली नई उम्मीद
अरनव की यह उपलब्धि हर बच्चे के लिए प्रेरणा बन गई है। यह साबित हो गया है कि छोटे शहरों में भी बड़े सपने देखने वाले बच्चे अपनी मेहनत से किसी भी मंच पर जीत हासिल कर सकते हैं।
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अगली बार श्रीलंका में काशीपुर का डंका और जोर से बजने वाला है!

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन