काशीपुर (आरिफ खान की रिपोर्ट) : कुंडा पुलिस ने स्मैक की होलसेल करने के आरोप में एक महिला फरजाना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।मामले की जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अभियुक्त नफीस पुत्र स्व0 शरीफ निवासी सरवरखेड़ा थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंह नगर को 6.14 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटर साईकिल संख्या UK04E5017 के गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक का फरजाना पत्नी अमीर अहमद निवासी धोबियान मस्जिद के समाने ईदगाह वाला रोड साकीर मैम्बर की गली थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उम्र 38 वर्ष से खरीदकर लाना व क्षेत्र में छोटी-छोटी मात्रा में ग्राहको को बेचकर अपना व परिवार का खर्चा चलाना बताया गया। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO. 224/2022 U/S- 8/21/60NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभि) नफीस को जेल भेजा गया था।फरजाना नामक महिला के सम्बन्ध में विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना से अभियुक्त नफीस द्वारा फरजाना पत्नी मौ. अमीर अहमद निवासी धोबियान मस्जिद के समाने ईदगाह वाला रोड साकीर मैम्बर की गली थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उम्र 38 वर्ष उ0प्र0 से स्मैक खरीदकर लाने की पुष्टि होने पर दिनांक 27/12/2022 को विरुद्ध जुर्म धारा-29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी करते हुये अभियुक्त फरजाना पत्नी अमीर अहमद को हस्व कायदा समय-08.30 बजे उसके घर धोबियान मस्जिद के समाने ईदगाह वाला रोड साकीर मैम्बर की गली थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके द्वारा पूछताछ पर नफीस को भली-भांति पहचानने तथा एक-दो बार नफीस द्वारा उससे स्मैक खरीदकर ले जाने व अपने मोबाईल नम्बर से अभियुक्त नफीस के मोबाईल नम्बर पर बातचीत करने की बात स्वीकार की है ।। अभियुक्ता को गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया।पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र कुमार, महिला दरोगा भूमिका पांडे, कांस्टेबल नरेश चौहान व हरीश प्रसाद शामिल थे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी