
रिपोर्टर,आरिफ खान,
काशीपुर।मास्टर इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित चार दिवसीय खो-खो चैंपियनशिप 2024 में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन में किसान इण्टर कॉलेज ने हिस्सा लिया, लेकिन मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपनी रणनीति और तेजतर्रार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी वशिष्ठ अतिथि कांग्रेसी नेता संदीप सहगल,डॉ.राधेश्याम तिवारी,मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा,एमडी चामुण्डा हास्पिटल काशीपुर यशपाल रावत,भीम सिंह समाजसेवी,ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “खेल जीवन का अहम हिस्सा है। यह न केवल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त करता है। खो-खो जैसे भारतीय खेल हमारी विरासत हैं और इन्हें प्रोत्साहित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।” मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपने जुनून और कौशल से खुद को अलग साबित किया
खो-खो चैंपियनशिप के अंत में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने बाजी मारी, लेकिन खेल भावना का प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।इस मौके चीफ गेस्ट विजेंद्र चौधरी, वशिष्ठ अतिथि संदीप सहगल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता काशीपुर,डॉ.गौरव गर्ग,प्रधानाचार्य, इंटरनेशनल स्कूल काशीपुर,एमडी शिल्पी गर्ग ,राधेश्याम तिवारी, सुशील शर्मा,भीम सिंह आदि लोग मौजूद थे


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन