आरिफ खान की रिपोर्ट
देहरादून: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिंह काम्बोज ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कठघरे में खड़ा किया है।
आकाश सिंह काम्बोज ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। यह न केवल बांग्लादेश के लिए, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए शर्मनाक है। भारत और अन्य देशों को मिलकर इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू विरोधी हिंसा पर कड़ा रुख अपनाया जाए और इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए। साथ ही, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से भी इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की।
आकाश सिंह काम्बोज ने आगे कहा, “यदि इन घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो यह क्षेत्रीय शांति और सद्भावना के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। हमें अपने पड़ोसी देशों को यह संदेश देना होगा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।”
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!