January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एसडीएम पर जानलेवा हमले करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। एसडीएम अभय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमले का प्रयास करने के आरोपी क्रेटा चालक समेत खनन कार्यों में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसडीएम के चालक दीपक कुमार ने केस दर्ज कराते हुए कहा था कि 22 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैंकिंग की जा रही थी तभी कुछ लोग एक गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिये तो चैकिंग के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय एक क्रेटा गाड़ी जो पहले से थी, केे चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम बाल बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन गाड़ी का नंबर चालक ने नोट कर लिया। गाड़ी का नंबर यूके-18 पी-9899 था। तत्काल घटना की सूचना कुण्डेश्वरी चौकी इंचार्ज को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। रविवार दोपहर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि क्रेटा गाड़ी के मालिक का पता लगाते हुए पुलिस ने प्रकाश में आये लोगों के यहां दबिश दी तो वे अपने घरों से फरार थे। बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्रेटा एवं चालक समेत चार लोगों को मानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चालक रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद, शाहरुख अली पुत्र अफसर अली, अरबाज पुत्र भूरा तथा अरशद पुत्र चंदा निवासीगण ग्राम घोसीपुरा तहसील स्वार जिला रामपुर यूपी ने पुलिस को बताया कि उनके खनन के वाहन चलते हैं और इसी क्रेटा कार से फिल्डिंग कर वह अपने खनन वाहनों को आसानी से निकाल ले जाते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेंद्र सामंत व संतोष देवरानी, कां. सुरेंद्र सिंह व गिरीश मठपाल थे।