February 21, 2025

जसपुर क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का हंटर

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर।खोखे स्वामियों को नोटिस दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया,जसपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शाहिद अली के नेतृत्व में पालिका टीम ने अतिक्रमण पर हंटर चलते हुए बड़ी कार्रवाई की

जिससे व्यापारियों में अफरा तफरी मची रही।ईओ शाहिद अली ने बताया कि कुछ लोगों ने ठाकुर मंदिर के पास रखे खोखे की जसपुर के एसडीएम से शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग की थी,

जिसका संज्ञान लेते हुए जसपुर नगर पालिका ने खोखा स्वामी विमल तिवारी,सुनील कुमार,गजराज सिंह को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन खोखा स्वामियों ने नगर पालिका को शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र देखकर दीपावली का त्यौहार के बाद विद्युत ट्रांसफर के पास लगे अपने खोखे स्वयं ही हटाने का भरोसा दिलाया था,दीपावली के बाद ना हटाने पर नगर पालिका ने स्वयं ही अतिक्रमण पर हंटर चलते हुए बड़ी कार्यवाही की है,इस मौके पर अनिल कुमार,अब्दुल हफीज,जावेद,आसिफ महेन्द्र,राजेश गजराज आदि रहे