January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव का सैयद अदनान अशरफ को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया।

सैयद अदनान अशरफ

नई दिल्ली: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा सैयद अदनान अशरफ को एमसीडी इलेक्शन के लिए मीडिया कोआर्डिनेटर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके नियुक्ति पर बड़ी संख्या में उन्हे शुबकामनाएँ अथवा मुबारकबाद दी जा रही है। एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अनिल भारद्वाज के साथ उन्हें मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। सैयद अदनान अशरफ अभी ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विंग में नेशनल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपने नियुक्ति पर ऑल इंडिया कांग्रेस अल्प संख्यक विंग के चेयरमैन अथवा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए सैयद अदनान अशरफ ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है मैं अपने चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी अथवा पार्टी के शीर्ष नेताओं के आर्शीवाद से इसे निभाऊंगा।

आप को बता दें की सैयद अदनान अशरफ इससे पहले यूथ स्पोर्ट्स मंत्रालय के सदस्य, एनएसयूआई में नेशनल कोऑर्डिनेटर, उत्तराखंड पायलट प्रोजेक्ट के इंचार्ज, राजस्थान, आसाम, महाराष्ट्र, यूपी अथवा दिल्ली के इंचार्ज के पद पर भी रह चुके हैं। सैयद अदनान अशरफ ने अपनी नियुक्ति को लेकर के आलाकमान का भी शुक्रिया अदा किया। सैयद अदनान अशरफ ने कहा कि एमसीडी के चुनाव में बीजेपी माहौल खराब करना चाहती है जिसे दिल्ली की जनता कामयाब नही होने देंगे। गत 15 वर्षों से दिल्ली में बीजेपी एमसीडी पर शासन कर रही है परंतु आज भी दिल्ली की जनता मूल सुविधाओं से वंचित है और दिल्ली की जनता परेशानी झेल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह ही आम आदमी पार्टी ने भी धार्मिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है जबकि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी तो केजरीवाल यह कहते थे कि हम राजनीतिक बदलने आए हैं लेकिन जिस तरह की राजनीति केजरीवाल द्वारा दर्शाया जा रहा है वह बिल्कुल बीजेपी से भी दो कदम आगे निकल गई है।