January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

oppo_0

घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के जेवरात व लाखो की नगदी लेकर फरार

आरिफ खान की रिपोर्ट

चोरो ने स्कूल प्रबन्धक के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और 2 लाख 50 नगदी चोरी, बीती रात चोर मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और कमरों में रखी अलमारी तोड़कर करीब 4 लाख के लगभग कीमत के आभूषण व 2 लाख 50 हजार नगदी पार कर दी।

काशीपुर मे चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। एक स्कूल प्रबन्धक के घर को शातिर चोरो ने निशाना बनाया और ताला तोड़ कर जेवरात व नगदी को पार कर दिया है। स्कूल प्रबन्धक अपने परिवार के साथ सूसराल स्वार जिला रामपुर गया था जब घर वापस पहुंचा तो ताला टूटा देख होश उड़ गए और इस बात की शिकायत पुलिस से की गई और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चोरी की वारदात मे सीसीटीवी फुटेज जुटाये जिसकी मदद से शातिर चोर पकड़ें जा सकता हैं और सलाखों के पीछे भेजा जा सकता है

चोर ने तोड़ा गेट का ताला

दरअसल मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी नियर रियान स्कूल के पास निवासी शईम खान पुत्र नन्ने खाँ,व शेर खान पुत्र नन्ने खाँ के घर बीती रात चोर उनके मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कमरों में रखी अलमारी तोड़कर करीब 4 लाख के लगभग कीमत के आभूषण व 2 लाख 50 हजार नगदी पार कर दी।तो वही बराबर मे छोटे भाई शेर खान के घर मे घुस गया और  शेर खान के घर से नकद ₹25000 पर हाथ साफ कर ले गया

मौके पर पहुंची पुलिस

घर में चोरी होने की जानकारी पुलिस ने ली सूचना पर पुलिस टीम पहुंची,और अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी।पुलिस को तहरीर दे दी गई है,