
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर नगर पालिका चेयरमैन के बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी का दिन वा दिन करवा बढ़ता चला जा रहा है जहां एक तरफ जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है तो दूसरी तरफ जनता उन पर भरोसा भी कर रही है कि आने वाले समय में नगर पालिका क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बीती रात्रि में जसपुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने वसीम सिद्दीकी का फूल मालाये पहनाकर जोरदार खैरमकदम किया और नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव में तन मन धन के साथ चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया,तो वहीं वसीम सिद्दीकी ने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन बनाकर जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा और हमेशा जनहित में कार्य करता करूँगा
More Stories
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!