
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर नगर पालिका चेयरमैन के बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी का दिन वा दिन करवा बढ़ता चला जा रहा है जहां एक तरफ जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है तो दूसरी तरफ जनता उन पर भरोसा भी कर रही है कि आने वाले समय में नगर पालिका क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बीती रात्रि में जसपुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने वसीम सिद्दीकी का फूल मालाये पहनाकर जोरदार खैरमकदम किया और नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव में तन मन धन के साथ चुनाव लड़ने के लिए उन्हें भरोसा दिलाया,तो वहीं वसीम सिद्दीकी ने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन बनाकर जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा और हमेशा जनहित में कार्य करता करूँगा

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन