January 11, 2026

बापू_शास्त्री देश के जनमानस के हृदय में : सरस्वती

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने द्रोणासागर रोड स्थित नवचेतना भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि आज बापू शास्त्री की विरासत को बचाए रखने की आवश्यकता है । कुछ ताकते बापू शास्त्री की विरासत को समाप्त करना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। क्योंकि बापू शास्त्री भारत के जनमानस के विचारधारा में स्थित नाम है । कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी, विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन आदि ने अपने विचारों को रखा । इस अवसर पर अब्दुल सलीम एडवोकेट, पार्षद नौशाद अंसारी, शाह आलम,मोहम्मद आरिफ,नजमी अंसारी, हनीफ गुड्डू ,मंसूर मंसूरी, विकल्प गुड़िया, हरीश पनेरु, मोहम्मद हनीफ, इकबाल अदीब आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में बापू शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्जित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

You may have missed