आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर,नगर पालिका परिषद जसपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में बलदेव सिंह इंका के करीब पांच सौ बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा वेस्ट सामान से बनाई गई कलाकृतियों ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। ईओ शाहिद अली ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को कहा। सोमवार को बलदेव इंका सभागार में प्रधानाचार्य एमएस भंडारी, एसबीएम मयंक चौधरी, सत्यम राय,स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर संजय राजपूत ने बच्चों को सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग करने, कचरे को खाद में बदलने,प्लास्टिक बोतलों में प्लास्टिक कचरा भरकर इको ब्रिक्स बनाने के टिप्स दिए। साथ ही बच्चों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक कर रचनात्मक सोचने को प्रोत्साहित किया। यहॉ स्कूल एमडी मुकेश सिंह, राजेश सिंह, महेंद्र बिष्ट,नीरज विश्नोई,अमित दत्त आदि रहे।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!