आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर। भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष को खुली धमकी देने से नाराज कांग्रेसियों ने जसपुर के काँग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को देकर कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम गौरव चटवाल ज्ञापन देकर कहा कि भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी की खुलेआम हत्या करने की धमकी दी। विधायक शिवसेना संजय गायकवाड ने जीभ काटने वालो को इनाम देने की घोषणा की। यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से राहुल को आतंकवादी कहा। भाजपा नेता और उनके सहयोगियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हत्या करने अथवा उन्हें चोट पहुंचाने, आतंकवादी बताने, देश में उनकी छवि खराब कर अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे है,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयानबाजी भाजपा के चरित्र को प्रदर्शित करती है। कांग्रेस भाजपा के किसी भी षड्यंत्र को कभी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा, जो सांप्रदायिक सौहार्द को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा देश व राहुल गांधी से मांगें माफी : आदेश चौहान
जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं की हिंसक बयानबाजी पर कड़ा एतराज जताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को अपने नेताओं के विवादित बयानों के लिए देश व राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या हिंसक बयानबाजी देश में लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है।
ज्ञापन देने वालों में विधायक आदेश चौहान, सुखदेव सिंह, गजेंद्र चौहान,आबिद नूरी, आफताब, राहुल गहलोत, इफ्तियार बबलू, कमरूददीन, अनीस रूबी, अमृत सिंह हिमांशु,सर्वेश आदि उपस्थित रहे।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!