आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर।भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस आक्रामक नजर आ रही है। काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्री और सहयोगी दलों द्वारा राहुल गांधी को लेकर अपमानजनक और हिंसक बयानबाजी करना इन नेताओं की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की है।
विपक्ष को दबाने को साजिश रच रही बीजेपी:अलका पाल
पीसीसी सदस्य, उत्तराखंड महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल और अपमानजनक बातें करना सामान्य बात हो गई है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री रघुराज सिंह द्वारा हाल में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी और देश का दुश्मन बताया गया। अब भाजपा और उसके सहयोगी दल भी राहुल के विरुद्ध हिंसक बयान भी देने लगे हैं। भाजपा के सहयोगी संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख के इनाम की बात की है। जिसका कांग्रेस घोर विरोध करती है।
शीर्ष नेताओं के इशारे पर कर रहे बयानबाजी:शेख अब्दुल अजीज कुरैशी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने कहा भाजपा नेताओं की इन बयानबाजियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे जाहिर होता है कि ये भाजपा नेता अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख अब्दुल अजीज कुरैशी ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस तरह के बयान भाजपा कैडर को हिंसा के लिए सीधे सीधे उकसावा है। अब देश की जनता के सामने ये साफ है कि मोदी और अमित शाह का राजनीतिक मॉडल घृणा और हिंसा पर आधारित है। लोकतंत्र में भाजपा के वर्तमान नेतृत्व का कोई भरोसा नहीं है।
बीजेपी को राहुल गांधी की लोकप्रियता से डर:जितेन्द्र
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की राहुल गांधी की संसदीय कार्यों में लोकप्रियता को देखकर आज भाजपा और उसके मंत्रियों के द्वारा राहुल गांधी का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस मोहब्बत की दुकान चलती है। नाथूराम गोडसे के अनुयाई मोहब्बत के सामने टिक नहीं पाएंगे।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूजा सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, लता शर्मा, इंदर सेठी, इंदुमान, अरुण चौहान, कुमकुम सक्सेना, संदीप सहगल,अजीत शर्मा, मंसूर मंसूरी, रंजना गुप्ता, पार्षद मोहम्मद आरिफ, नौशाद अंसारी, शाह आलम, नजमी अंसारी, अफसर अली, नईम सिद्दीकी, राजू छीना, राशिद फारुकी आदि बड़ी संख्या में
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार