जसपुर। डीएम के तहसील दिवस में बिजली, पानी,सड़क,अतिक्रमण की समस्याओं को सुना,तहसील दिवस में 110 शिकायतों आई, डीएम सीडीओ ने आधी शिकायतों को मौके पर ही सुनकर निपटा दिया। शेष शिकायतों को 15 दिन के भीतर अधिकारियों को निपटाने के आदेश दिए
बुधवार को तहसील दिवस में पहुंचे डीएम उदयराज सिंह,सीडीओ मनीष कुमार ने शिकायतों को सुना। इस दौरान अनिल जोशी ने जोशीयान शमशान घाट, रवि चौधरी आदि ने ठाकुर मंदिर चौक से खोखे हटाने की शिकायते। महिलाओं ने राशन कार्ड बनवाने मोनिश ने बिजलीघर के पीछे तो यामीन मेंबर ने वार्ड में सड़कों का निर्माण कराने की शिाकयत की। दिवस में पेंशन,कब्जे से जमीन मुक्त कराने, गढ़ीनेगी में महिला डा.की तैनाती, संयासीवाला माइनर से अतिक्रमण हटाने की शिकायतें आई। डीएम ने इनमे से कुछ शिकायतों को मौके पर निपटाकर संबधित अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिये। डीएम ने एक दिव्यांग बालिका के पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। विधायक आदेश चौहान ने डीएम से क्षेत्र के विकास कराने के साथ ही रूकी सड़कों को बनवाने को कहा। डीएम ने अफसरों को 15 दिन के भीतर समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में समस्यायें सुनने के बाद चीनी मिल नादेही पहुंचे डीएम ने मिल का निरीक्षण कर अफसरों को बीस अक्तूबर तक सभी ट्रायल पूरे करकर मिल को एक नवंबर तक चलाने के निर्देश दिए।
डीएम के जाने के बाद सीडीओ ने समस्याओं को सुना। सीएमएस डा. धीरेंद्र ने सीडीओ को बताया कि लिपिक अरूण कुमार एक दिन की छुटटी लेकर गया था। एक स्पताह बाद भी वापस नहीं आया। उस पर शराब पीकर आने के आरोप लगे। सीडीओ ने डिप्टी सीएमओ से कार्रवाही कर रिपोर्ट देने को कहा।ग्राम प्रधान सलामत अली ने जल जीवन मिशन के तहत बनी ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी न मिलने की शिकायत की।सीडीओ ने ईई जल जीवन मिशन को दिसंबर तक ओवरहैंड टैंक बनवाकर पानी देने को कहा। संचालन एसडीएम गौरव चटवाल ने किया। यहॉ विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, सीओ अनुषा बडोला, डिप्टीसीएमओ एसपी सिंह, वीके सक्सेना, ईओ शाहिद अली, शिखा आर्य,एई मदन मोहन, प्रेम सहोता, अमनप्रीत, सरवन सिददू, नवीन अग्रवाल, डा. धीरेंद्र, अमन अनिरूद्व, राजेश यादव, कमरूददीन, राशिद, नजाकत प्रधान रहे।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!