January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

Uttarakhand Politics: प्रदेश में कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा करेंगी बसपा,चुनावों की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता:मुनकाद अली

आरिफ खान की रिपोर्ट,9837822435

उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव की भले ही घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछान शुरू कर दिया है. सूबे में लगातार सिमटते सियासी आधार और 2024 के चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली बसपा अपनी वापसी के लिए बेताब है. मायावती नगर निगम चुनाव में दलित-मुस्लिम रणनीति पर काम कर रही है. ऐसे में मुसलमानों के उन नेताओं पर दांव लगा रही हैं,जो उत्तराखण्ड की सियासत में इन दिनों हाशिए पर है,
यूपी में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में काफी फेरबदल हुए हैं और उसी फेरबदल में पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली को उत्तराखण्ड बहुजन समाज पार्टी मे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है,,

बता दे की उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में काफी फेरबदल किये है, इस फेरबदल में बाबू मुनकाद अली को उत्तराखंड मे बसपा प्रदेश प्रभारी बनाया है, क्योंकि उत्तराखंड में निकाय व पंचायती चुनाव नजदीक है और इन चुनावों को फतह करने के लिए मायावती ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है,काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया,जहाँ उत्तराखंड बसपा के प्रदेश प्रभारी बसपा के कार्यकताओं की नब्ज टटोलने पहुँचे,,बैठक मे उन्होने कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए, और निकाय और पंचायत चुनावो को फतेह करने की रणनीति तैयार की,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि सेक्टर बूथ कमेटी मजबूत करो इसके बाद पार्टी चुनाव आसानी से जीत जाएगी,

जसपुर नगर पालिका चेयरमैन बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने कहा कि निकाय व पचायती चुनावो में पार्टी प्रदेश में परचम लहराएगी,,

अगर बात करें पिछले कुछ सालों की तो किसी जमानें में बसपा की मजबूत पैठ हुआ करती थी. सन् 2007 में उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी के 8 विधायक हुआ करते थे, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मायावती का दलित-मुस्लिम फॉर्मूला बसपा के लिए कितना फायदेमंद रहता है.

इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन,प्रदेश उपाध्यक्ष बीआर धोनी, प्रदेश महासचिव नंद गोपाल गौतम,प्रदेश सचिव विनोद कुमार गौतम,जसपुर नगर पालिका चेयरमैन बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी,जिला प्रभारी इस्लाम सैफी, सलीम अंसारी,अफसर सैफी, अरविंद राणा, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन महानगर अध्यक्ष डॉ.एम ए राहुल,आफताब अली, गौरव कश्यप, समीर अब्बास, अनस मंसूरी, कमर अब्बास, राशिद हुसैन,समीर हुसैन,आदि कार्यकर्ता मौजूद