January 11, 2026

अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गंभीरता से काम करे पुलिस :एसएसपी

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर।जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी  काशीपुर कोतवाली पहुँचे जहाँ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के साथ ही शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि उधम सिंह नगर मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के साथ ही उसके सप्लायरों की गिरफ्तारी कर उससे अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी,महिला सुरक्षा और नशे के विरुद्ध सख्त कदम उठाने पर जोर दिया

एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराध से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी। जिले में अब तक ओवरलोड से कितने हादसे हुए हैं, कितनों की मृत्यु हुई है, इसकी रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों से मांगी गई है।

मोबाइल चोरी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अब लोगों को थाने और चौकियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, वह पुलिस एप पर आनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है।

इस मौके पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय सिंह,सीओ काशीपुर अनुष्का बड़ोला, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली,योगेश जिंदल,पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन,राजीव घई,एङ मौ अशरफ,भाजपा नेता गुरविंदर सिंह चंडोक,यशपाल रावत,हिमांशु अरोरा,डॉ एम ए राहुल,आदि लोग मौजूद थे

You may have missed