January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर में जमकर हो रहा है अवैध खनन,खनन माफियाओं के आगे अफसर नतमस्तक,

जसपुर।ग्राम किशनपुर फिका नदी में हो रहे है अवैध खनन की सूचना पर राजस्व टीम द्वारा फीका नदी किशनपुर में छापा मारा गया जिसमें प्रशासन के हाथ खाली रहे,नदी में चार डंपर एक जेसीबी अवैध खनन कर रही भागने में कामयाब रहे, जसपुर एसडीएम ने तहसीलदार को भेज कर केवल राजस्व विभाग द्वारा खानापूर्ति की गई, पुलिस प्रशासन की मदद ना मिलती तो चार डंपर भी पकड़ मे नही आते,,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग व परिवहन विभाग को भी मौके पर बुलाया गया,,चारों डंपर बिना नंबर प्लेट के चल रहे थे,

जबकि जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने पिछले दिनों सहायक सम्भागीय परिवहन काशीपुर कार्यालय जाकर बिना नंबर प्लेट के डंपरों की शिकायत एआरटीओ विमल पांडे से की थी और मीडिया से भी रूबरू हुए थे लेकिन उनकी बात को भी काशीपुर एआरटीओ विमल पांडे ने ठेंगा दिखा दिया,,जिसकी पोल जब खुलकर सामने आई जब कल रात राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारा तो बिना नंबर प्लेटों के डम्पर फीका नदी के अंदर अवैध खनन करते हुए पाए गए इससे साफ जाहिर है कहीं ना कहीं एआरटीओ की मिली भगत से बिना नंबर प्लेट के डंपर सड़कों पर दानवों की तरह दौड़ रहे हैं, जो लोगों की जान भी ले रहे हैं,और अवैध खनन भी खूब जमकर कर रहे हैं यमराज बनाकर यह डंपर सड़कों पर दौड़ते है,तो इन सब बातो से एआरटीओ साहब को क्या लेना एआरटीओ साहब तो केवल एसी में बैठकर ठंडी हवा खा रहे हैं और कलम में स्याही बची नहीं जो सड़कों पर उतरकर कार्यवाही करें लगता है साहब कुछ जानकार भी अंजान बने बैठे हैं और जसपुर एसडीएम की तो बात ही छोड़िए जसपुर की फीका नदी में खुलेआम जमकर अवैध खनन हो रहा है लेकिन एसडीएम साहब है की आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे हैं, पिछले दिनों उन्हें कुंभकरण नींद से जगाने के लिए किसानों ने ज्ञापन भी दिया था,,उस ज्ञापन पर कितनी कार्रवाई हुई उसकी भी पोल खुलकर जनता के सामने आ गई,उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी फिक नदी में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया,प्रशासन नतमस्तक होता हुआ दिखाई दे रहा है,अब देखने वाली बात होगी आखिर कब तक अवैध खनन पर लगाम लगती है यह आने वाला समय ही बताएगा