आरिफ खान की रिपोर्ट,9837822435
जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ चुकी है। नए कप्तान के चार्ज संभालते ही उधम सिंह नगर की जनता में एक नई उम्मीद जगी है। कि अब अपराधियों पर एक्शन देखने को मिलेगा ना की किसी पर फर्जी कार्रवाई,,आपको बतादे की जनपद उधम सिंह नगर के कप्तान जब तक मंजूनाथ टीसी के हाथों में कमान थी जब तक उधम सिंह नगर में लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे और फर्जी तरीके से जेल में भी डाला गया, इतना ही नही कुछ दरोगाओं ने कप्तान के निर्देशों का पालन करके कानून को हाथों में लेकर लोगों के साथ खाकी का रोप दिखाकर उत्पीड़न जमकर किया था, उधम सिंह नगर में ना तो नशे के कारोबार में कोई गिरावट आई थी। ना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का कोई कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा था जनपद में अन्य अपराधों का भी ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था इतना ही नहीं,,जो पत्रकार हकीकत सामने दिखाकर पुलिस से सवाल करता था उन पत्रकारों के ऊपर भी फर्जी तरीके से कहानी बनाकर जेल भेज दिया जाता था। और पुलिस के उत्पीड़न से लगातार लोग परेशान थे जिसको लेकर कई संगठन भी सड़कों पर पुलिस के खिलाफ आवाज उठा रहे थे सड़कों पर ही नहीं बल्कि विधायकों द्वारा विधानसभा सत्र में भी जमकर कप्तान के ऊपर आरोप लगाए थे लेकिन देर से सही अब जनपद के पुलिस के मुखिया की कमान मणिकांत मिश्रा के हाथों में दी गई, जिसके बाद कप्तान के एक्शन भी देखने को मिल रहे हैं उन्ही एक्शन में से एक एक्शन उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर गुलरभोज चौकी क्षेत्र से आया है जहां वन विभाग की टीम पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया था जिस पर कप्तान ने अपने दरोगा पर ही कार्रवाई की है। यही दरोगा जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र में भी रहा है, लेकिन इस दरोगा के कार्यकाल के समय जमकर अल्लीखाँ में नशा कारोबार बढ़ता रहा इतना ही नहीं और भी गलत कार्य क्षेत्र होते रहे।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के पीपल पड़ाव रेंज की वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के इरादे से घुसे हैं जिस पर वन विभाग की टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट को इसकी सूचना दी लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल की ओर रवाना हुई जहां उनकी तस्करों से मुठभेड़ हो गई,तस्करों द्वारा की गई फायरिंग से रेंजर रूप नारायण गौतम वन दरोगा हीरा सिंह वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह घायल हो गए
जिले के नवनियुक्त एसएसपी मिश्रा ने जब घटना की समीक्षा की तो चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट की लापरवाही सामने आई सामने आई, सामने आया की चौकी इंचार्ज भट्ट ने वनकर्मियों की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण वनकर्मियों की जान पर बन आई जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया
रेंजर रूप नारायण गौतम ने तहरीर देकर हरिपुरा हरसाना बाजपुर निवासी सगत सिंह उर्फ संगी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी थापानगला केलाखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी संदीप सिंह तथा मंडैया हट्टू केलाखेड़ा निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के लिए थाना अध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल तथा पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया इसके अलावा एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद के नेतृत्व में एसओजी को भी तस्करों की खोज में लगाया गया है
कप्तान के लिए बड़ी चुनौती
उधम सिंह नगर के पुलिस मुखिया की कमान संभालना कप्तान के लिए एक बड़ी चुनौती साबित रहेगी क्योंकि कुछ दरोगा ही कप्तान को गलत जानकारी देकर उनको गुमराह करते हैं और अपने गलत मनसूबों को कामयाब करते हैं
इसलिए कप्तान को एक अपना नेटवर्क उधम सिंह नगर में फैलाना पड़ेगा ताकि, लोगों की बातों की सच्चाई भी कप्तान के संज्ञान में रहे कि दरोगा कितनी बात सच बता रहा है और कितनी बात झूठ
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार