जसपुर।जनपद उधम सिंह नगर का जसपुर इन दिनों खूब चर्चाओं में है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में खूब ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं जो भ्रष्टाचार की गवाही देते हुए नजर आ रहे हैं आपको बता दें, अचानक संयुक्त टीम द्वारा फीका नदी में छापा मारा गया जहां चोरी छुपे नदियों का सीन चीर कर मिट्टी भरान का अवैध गंदा धंधा चल रहा था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कानों कान खबर भी नहीं थी,या फिर यह कहना भी गलत नहीं की जिम्मेदार अधिकारियों को पता होने के बाद भी नजर अंदाज किया जा रहा था। लेकिन बीती रात हुई कार्रवाई ने जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी जहां कोर्ट ने भी अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश भी क्यों न दिए हो उसके बावजूद भी कोर्ट के आदेशों की जिम्मेदार अधिकारी जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे थे।
दफ्तर में बैठे जिम्मेदार एसडीएम महोदय को अपने क्षेत्र में ना तो अवैध कालोनियां दिखाई दे रही हैं और ना ही उन पर हो रहे चोरी छुपे अवैध भरान होता दिख रहा था,, अगर ऐसा कुछ काशीपुर में होता तो अब तक कुछ ना कुछ कार्यवाही अमल में आ गई होती,लेकिन जसपुर एसडीएम द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है पूर्व में भी इस अवैध खनन के धंधे की पोल किसान यूनियन द्वारा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करने पर खोल दी गई थी लेकिन कुछ दिन शक्ति और उसके बाद ढिलाई,,फिर होती है अवैध कारोबार करने वालों की कमाई।
माफियाओं के कारनामे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसपुर में जिम्मेदार अधिकारियों के दमन कितने साफ सुथरा हैं।
इतना ही नहीं जब से जसपुर एसडीएम के पास जसपुर नगर पालिका का चार्ज आया तब से शहर को बदसूरत बनाने में लोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। नियमों को ताख पर रखकर ठेकेदारों द्वारा प्रचार सामग्री मनमर्जी तरीके से कहीं पर भी लगाई जा रही है ।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!