January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में नहीं है अधिकारियों का कंट्रोल,,,,राशन डीलर कर रहे हैं अपनी मनमर्जी

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर :जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में इन दोनों जनता राशन डीलरो की मनमर्जी से खूब परेशान होती हुई दिखाई दे रही, राशन डीलर अपनी मर्जी से लोगों को राशन दे रहे हैं जिसको लेकर जनता के बीच रोष भी देखने को मिल रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कानों कान खबर भी नहीं या फिर यह कहेंगे खबर होने के बाद भी नजरअंदाज किया जा रहा है आपको बता दें कि काशीपुर में राशन डीलरों की मनमानी खूब देखने को मिल रही है राशन डीलर अपनी मर्ज़ी से समय पर राशन देने के लिए दुकान खोलते हैं और अपनी मनमर्जी तरीके से है बंद कर देते हैं जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई भी एक्शन देखने को नहीं मिल रहा हालांकि बेचारी जनता राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारो पर लगे रहते है, और उसके बाद भी पता चलता है कि आज राशन डीलर सब छुट्टी पर है राशन नहीं बटेगा और जनता उदास होकर वापस लौट आती है,

इस तमाशा का दफ्तर में बैठे अधिकारियों को पता नहीं या फिर यह कहना भी गलत नहीं क्या अधिकारियों को पता होने के बाद भी अधिकारी इन राशन डीलरों पर शक्ति करने पर लाचार हैं।