January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के जन्मदिन पर लगाया स्वास्थ्य शिविर,लोगों ने किया रक्त दान

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के जन्मदिन अवसर पर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के प्राइम हॉस्पिटल के सौजन्य से एक स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन मोहल्ला अल्ली खा स्थित हजरत नगर काली बस्ती में आयोजित हुआ। जिसमे सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने  बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता और पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के जन्मदिन पर आज मोहल्ला अल्ली खा स्थित हजरत नगर काली बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसमें नगर के प्राइम हॉस्पिटल ने इस आयोजन में  प्रतिभाग किया। इस अवसर पर इंतजार हुसैन ने कहा कि श्री राम महरोत्रा भाजपा के कर्मठ व जुझारू नेता है और उनके जन्मदिन पर यह आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ ही राम महरोत्रा ने कहां की जिस तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे जन्मदिन अवसर पर यह स्वास्थ्य शिविर लगाया है मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं । इसी के साथ ही प्राइम हॉस्पिटल के डॉक्टर विमल बोरा ने कहा कि प्राइम हॉस्पिटल समय-समय पर इस तरीके के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है और आगे भी इस तरीके के आयोजनों में प्रतिभाग करता रहेगा।