काशीपुर(आरिफ खान की रिपोर्ट) के कुंडा थाना पुलिस ने लाखों रुपये की कीमत के गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कुंडा थाने में पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा किया।
दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसि के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिह एवं सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में बीते रोज कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर कट्टा लेकर आ रहे पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम जोधवीर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी ग्राम गांधीनगर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर बताया। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से बरामद कट्टे में 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसबीआई काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि गांजे की कीमत एक लाख रुपये के आसपास आंकी गयी है। पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने उक्त गांजा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के योगेश नाम के एक व्यक्ति से कम दामों पर खरीदा है जो बोलेरो कार चलाने का काम करता है। योगेश से वह इसे कम दामों में खरीदकर काशीपुर के कुंडा, ठाकुरद्वारा क्षेत्र में अपने ग्राहकों को ऊंचे दाम में बेचता है। अभियुक्त जोधवीर पूर्व में ट्रक में ड्राइवरी का काम करता था परंतु ज्यादा मुनाफे के चक्कर में पिछले कुछ समय से अवैध गांजा बेचने का काम कर रहा है। इसके विरुद्ध पूर्व में नैनीताल जिले के रामनगर में भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है तथा अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुंडा में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त जोधपुर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चंद चौकी प्रभारी मंडी थाना कुंडा, कांस्टेबल नरेश चौहान तथा हरीश प्रसाद शामिल रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी