November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

अस्पताल या मौत का अड्डा ,किलकारी में हंगामा साहब ओरो पर कार्यवाही इस पर मेहरबानी क्यों?

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर न्यूज़ : जनपद उधम सिंह नगर में इन दिनों निजी हॉस्पिटलों का खूब बोल वाला देखने को मिल रहा है। नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं अस्पताल लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे लेकिन मजाल जिम्मेदार अधिकारियों की इन अस्पतालो पर कार्रवाई कर सके

एक मामला जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आया ठाकुरद्वारा रोड पर स्थित किलकारी हॉस्पिटल का है, जहां ना तो हॉस्पिटल के मानक ही पूरे है और ना ही कोई स्टाफ की सुविधा लेकिन जनपद उधम सिंह नगर के अधिकारियों की मेहरबानी के चलते ऐसे हॉस्पिटल भी जमकर संचालित हो रहे हैं और चांदी काट रहे हैं इतना ही नहीं किलकारी हॉस्पिटल में बीते दिनो एक महिला की मौत हो गई थी जिसमें परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। और आरोप लगाया था कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हुई है।

निजी अस्पताल लगातार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ मनमर्जी से ही कार्रवाई करने में लगे हैं बीते दिनों भी जसपुर के एसडीएम साहब ने कुछ हॉस्पिटलों पर कार्रवाई एक्शन तो दिखाया था लेकिन एक्शन सिर्फ एक्शन ड्रामा ही बनकर रह गया क्योंकि उस कार्रवाई के लोग कई मायने भी निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि कार्रवाई सब पर होनी चाहिए थी

कुछ हॉस्पिटलों पर सरकारी ताले तो लग गए, लेकिन कुछ हॉस्पिटल उसके बावजूद भी संचालित हैं अब ऐसे हॉस्पिटल के ऊंचे रसूख की बात कहें या फिर कुछ और इस मेहरबानी के मायने निकाले जाएं। बरहाल जो भी है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं है कि इस जनपद में अधिकारियों की कार्रवाही भ्रष्टाचार के राज खोलने के लिए काफी है