January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नबी की शान में गुस्ताखी,जसपुर मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन

जसपुर। शांत फिजाओं में इनदिनों नफरत का जहर घोलने की पूरी कोशिश की जा रही है बार-बार एक विशेष समुदाय की भावनाओं को भड़काने के प्रयास किया जा रहे हैं जिसको लेकर अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जसपुर के एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को जामिया अरबिया अहले सुन्नत बदरुल उलूम के बैनर तले ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है,


जसपुर के शहर इमाम मौलाना अयूब साहब के नेतृत्व में तमाम उलेमा ए इकराम इमाम साहब सैय्यद शाहाने ए आलम मुफ्ती शमीम साहब के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग जसपुर एसडीएम के कार्यालय पहुँचे,नबी की शान में गुस्ताखी, करने वाले के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौपा,

रामगिरी नारायण निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र ने बयान तकरीर देकर,नबी की शान में गुस्ताखी की है,तथा जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी है,मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर इमामो के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। नगर पालिका चेयरमैन पद के बसपा प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने कहा कि टिप्पणी करने के वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये,जिससे कानून व्यवस्था ना बिगड़े,इस तरीके की घटनाओं को लेकर जसपुर की जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है कुछ छुट भैय्या नेता अपनी सस्ती लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए अपने बयानो की वीडियो ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं लेकिन ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने से कौमी एकता को खत्म करने के साथ ही देश में नफरतों का जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है,,इस मौके पर मौलाना शोएब आलम,आबिद नूरी,मेंबर नसीम साहब,अहमद अली,मोहम्मद अफसर,मोहम्मद नाजिम,मोहम्मद गौरी,मोहम्मद समीर,डॉ.शाहनवाज,अहमद,वासीद,हाजी बाबू वसीम अहमद,मोहम्मद फैसल,जावेद अली,आदि मौजूद रहे