January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

ईडीसीबीआईआईटी भाजपा के सेल बनकर रह गए : सरस्वती

देहरादून : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से ईडी/ सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का विपक्ष के नेताओं के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है, उससे साफ जाहिर है कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती हैं। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस किसी भी राज्य में क्षेत्रीय दल के मजबूत नेता को आगे बढ़ाते हुए देखती है तो उसके खिलाफ ईडी/ सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों को पीछे लगा देती है, हद तब हो जाती है जब उसको अपने ही वरिष्ठ नेता येदुरप्पा और बंगारू लक्ष्मण जैसे लोगों के कृत्य नहीं दिखाई देते। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने तंज कसते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को विदेशी यात्राओं का शौक है,लेकिन मणिपुर_ बंगाल_ महाराष्ट्र_अयोध्या और रुद्रपुर की बहनों की अस्मिता का ध्यान नहीं । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सवालों से परेशान होकर प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर निकल गए हैं। युवाओं को रोजगार के नाम पर भर्ती घोटाले पर घोटाला आज उनके भविष्य पर मुंह चिढ़ा रहा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी/सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रही । कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक केंद्र सरकार की भाजपा सरकार की इस हठधर्मिता का विरोध करते रहेंगे।