
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर।स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल कॉलेज एवं कार्यालयो में धूमधाम से तिरंगा ध्वजारोहण किया गया,इस मौके पर देश के अमर शहीदों को याद कर बच्चों को मिठाई बांटी गई। विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद नगर स्थित महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, पंडित दीनदयाल, अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्या अर्पण किया गया।नगर पालिका में ईओ शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया

वहीं चौक बाजार में विधायक आदेश चौहान ने ध्वजारोहण किया।सुभाष चौक स्थित 111 फीट ऊंचे तिरंगे को भी ईओ शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह,अभिषेक टोनी, रोबी प्रधान, सुधीर बिश्नोई,सनी प्रधान आदि रहे। वही, समर अली मेमो स्कूल मे भाजपा नेता डॉ.एमपी सिंह ने ध्वजारोहण किया, यहां आबिद नूरी,अनीस (रुबी) रहे ।लकड़ी मंडी में पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने ध्वजारोहण किया
यहां अध्यक्ष शाहनवाज आलम, अशरफ तस्लीम, फेज ए आम इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशरफ तस्लीम, प्रधानाचार्य रईस अहमद ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत महुआडाबरा में ईओ शिखा आर्य तो एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल, एसएमओ कार्यालय में हेमचंद जोशी, सब रजिस्ट्रार दफ्तर में सब रजिस्टार, सरकारी अस्पताल में डॉ धीरेंद्र गहलोत ने ध्वजारोहण किया

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन