January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जसपुर में भी हर्षोल्लास से किया ध्वजारोहण

आरिफ खान की रिपोर्ट

जसपुर।स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल कॉलेज एवं कार्यालयो में धूमधाम से तिरंगा ध्वजारोहण किया गया,इस मौके पर देश के अमर शहीदों को याद कर बच्चों को मिठाई बांटी गई। विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद नगर स्थित महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, पंडित दीनदयाल, अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्या अर्पण किया गया।नगर पालिका में ईओ शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया

वहीं चौक बाजार में विधायक आदेश चौहान ने ध्वजारोहण किया।सुभाष चौक स्थित 111 फीट ऊंचे तिरंगे को भी ईओ शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया,इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह,अभिषेक टोनी, रोबी प्रधान, सुधीर बिश्नोई,सनी प्रधान आदि रहे। वही, समर अली मेमो स्कूल मे भाजपा नेता डॉ.एमपी सिंह ने ध्वजारोहण किया, यहां आबिद नूरी,अनीस (रुबी) रहे ।लकड़ी मंडी में पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने ध्वजारोहण किया
यहां अध्यक्ष शाहनवाज आलम, अशरफ तस्लीम, फेज ए आम इंटर कॉलेज में प्रबंधक अशरफ तस्लीम, प्रधानाचार्य रईस अहमद ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत महुआडाबरा में ईओ शिखा आर्य तो एसडीएम कार्यालय में एसडीएम गौरव चटवाल, एसएमओ कार्यालय में हेमचंद जोशी, सब रजिस्ट्रार दफ्तर में सब रजिस्टार, सरकारी अस्पताल में डॉ धीरेंद्र गहलोत ने ध्वजारोहण किया