January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला टोपी बाज छुट भैय्या नेता आजकल चर्चाओं में

आरिफ खान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में अक्तूबर में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।  कैबिनेट ने निकायों में ओबीसी आरक्षण में बदलाव को लेकर एक्ट व नियमावली में संशोधन के विधेयकों पर मुहर लगा दी है।

जसपुर।जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, और इन चर्चाओं के बीच  गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला टोपीबाज छुट भैय्या नेता इन दिनों चर्चा में है और चर्चा होना भी लाजमी है,चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे इस टोपी बाज छुट भैय्या नेता की चर्चा शहर में जमकर हो रही है,टोपी बाज छुट भैय्या नेता की नई नई करतूते भी लोगों के सामने आने लगी और,दबी जुबान मे लोग इसका नाम भी लेने लगे है, और चर्चा भी खूब कर रहे है,हालांकि हमें इसका नाम लिखने की जरूरत नहीं है पूरा शहर इसके नाम से वाकिफ है,,

गिरगिट जिस तरीके से रंग बदलता है ये छुट भैय्या नेता उससे भी ज्यादा रंग बदलता है,,क्योंकि जनता जनार्दन को अपने हित में करने के लिए नेताओं के तमाम रंग तो आपने देखे होंगे मगर टोपी बाज छुट भैय्या नेता का अनोखा रंग जसपुर मैं दिखाई दे रहा है, नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी का ऐसा लालच का छुट भैय्या नेता के सिर पर भूत चढ़ा है कि रिश्ते भी इस छुट भैय्या नेता के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं, सिर्फ और सिर्फ कुर्सी पर कब्जा करना है इसका मकसद है, कुर्सी हासिल करने के लिए ये छुट भैय्या नेता किसी भी हद तक गिर सकता है, चाहे बार-बार मसलक बदलने को लेकर हो चाहे अपने बच्चे पैदाईश के समय ही असंवैधानिक रुप से दूसरो के नाम कर दिये गये हो, जिसकी चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है,छुट भैय्या नेता सिर्फ और सिर्फ कुर्सी हासिल करने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है,मसलक बदलने के साथ-साथ टोपी भी बदलते हुए नजर आ रहे हैं, टोपी बाज छुट भैय्या नेता इन दिनो टिकट लेने के चक्कर में अपने आकाओं की चौखट पर नाक रगड़ने से लेकर,पोस्टर फिलैक्सी लगवाने तक की चापलूसी कर रहा है,लेकिन जनता से कोई सरोकार नहीं है

सूत्रों की माने तो जिस तरीके से जसपुर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि एक छुट भैय्या नेता पहले सुन्नी (बरेलवी) मसलक पीर मुरीदी से ताल्लुक रखता था, दूसरी बार उसने अपना रुख अहले हदीस की तरफ कर लिया,तीसरी बार उसने अपना रूप बहावी (देवबंदी) की तरफ कर लिया और फिर उसकी टोपी धीरे-धीरे बदल गई,टोपी बदलते बदलते  उसने जनता को टोपी पहननी शुरु कर दी। फिर छुट भैय्या नेता ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है और चुनाव लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी, गिरगिट की तरफ रंग बदलने वाले छुट भैय्या नेता को जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है बार बार मसलक की  टोपी बदलने वाले टोपी बाज छुट भैय्या नेता को नगर पालिका चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी

छुट भैय्या नेता से संबंधित आगे भी आपको खबरों से अवगत कराते रहेंगे जुड़े रहिए उत्तराखंड की सच्चाई न्यूज़ पोर्टल