
चार माह पहले हुई थी बिजनौर के गांव कासमपुरगढ़ी से शादी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर।मकान की छत के कुंदे में विवाहिता लटीक मिली। ससुरालियों ने मृतका को देख तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर फांसी पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के ग्राम कासमपुर गढ़ी निवासी 22 वर्षीय सानिया पुत्री मो. शरीफ की शादी चार महीने पहले ईदगाह रोड निवासी मो. अशरफ से हुई थी। रविवार को उसका शव मकान की छत के कुंदे में लटका मिला। पुलिस ने शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर फांसी पर लटका कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी भी तरह की खरोंच अथवा चोंट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। मायके पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।,
More Stories
India-Pakistan Tension: पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना का जवान शहीद, हरियाणा के पलवल के थे रहने वाले
एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: तरसेम सिंह हत्याकांड में वांछित 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह गिरफ्तार!”
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”