February 22, 2025

उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ओर्गनाईजेशन की गोष्ठी सम्पन्न

(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)



काशीपुर,उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ओर्गनाईजेशन की गोष्ठी ओ पी चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में राजकीय पेंशनरों ने पेंशनर्स की समस्याओं जैसे जो पेंशनर्स 30जून या 31दिसम्बर को रिटायर हुए हैं उन्हें अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केरल की भांति नोशनल इनक्रीमेंट न दिए जाने पर, गोल्डन कार्ड में भुगतान में व्यावहारिक परेशानी आने के सम्बन्ध में तथा पेंशन में कटौती 15साल के बजाय 11साल में समाप्त किए जाने की समस्या उठाई गई तथा गोष्ठी में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सी बी घिलढियाल एवम प्रदेश प्रवक्ता एस के नैय्यर से अपेक्षा की गई कि इन मुद्दों पर सरकार से वार्ता कर इन समस्याओं का समाधान करायें। इस गोष्ठी में महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह, अरुण वर्मा, हरिओम अग्रवाल, फारुख हुसैन, महेश जोशी, एम के जोशी, जय प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य गवर्नमेंट पेंशनर्स उपस्थित थे।