
(ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
काशीपुर,उत्तराखंड गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ओर्गनाईजेशन की गोष्ठी ओ पी चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में राजकीय पेंशनरों ने पेंशनर्स की समस्याओं जैसे जो पेंशनर्स 30जून या 31दिसम्बर को रिटायर हुए हैं उन्हें अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केरल की भांति नोशनल इनक्रीमेंट न दिए जाने पर, गोल्डन कार्ड में भुगतान में व्यावहारिक परेशानी आने के सम्बन्ध में तथा पेंशन में कटौती 15साल के बजाय 11साल में समाप्त किए जाने की समस्या उठाई गई तथा गोष्ठी में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सी बी घिलढियाल एवम प्रदेश प्रवक्ता एस के नैय्यर से अपेक्षा की गई कि इन मुद्दों पर सरकार से वार्ता कर इन समस्याओं का समाधान करायें। इस गोष्ठी में महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह, अरुण वर्मा, हरिओम अग्रवाल, फारुख हुसैन, महेश जोशी, एम के जोशी, जय प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य गवर्नमेंट पेंशनर्स उपस्थित थे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन