आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर अस्पताल में रहे पूर्व चिकित्सा अधीक्षक कार्यो की होगी जांच
–चार साल के बाद अस्पताल में सीडीओ की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक, सोलह प्रस्तावों में से 14 पर सैद्वांतिक सहमति बनी।
- दो प्रस्तावों को रिपलेस किया। प्रभारी सीएमएस को डीडीओ पावर देने को कहा
–विधायक एवं पूर्व विधायक ने पूर्व सीएमएस द्वारा वेतन निकालने एवं उनके कार्यो की जांच कराने पर सीडीओ ने दिए एसीएमओ को जांच के आदेश
जसपुर। सामुदायिक स्वा. केंद्र में छह साल तक रहे पूर्व चिकित्सा अधीक्षक द्वारा रिलीव होने के बाद भी अपना वेतन निकालने एवं उनके कार्यकाल में हुए खर्चो की जांच होगी। विधायक एवं पूर्व विधायक के कहने पर सीडीओ ने एसीएमओ को जांच के आदेश दिए है। चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक में सोलह प्रस्तावों में से 14 पर सैद्वांतिक सहमति बनी। वहीं, सीडीओ ने एसीएमओ को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को डीडीओ पावर देने को कहा है।
शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र में चार साल बाद सीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र गहलोत ने अस्पताल की प्रगति आख्या पढ़कर सुनाई। बैठक में 16 में से 14 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में ओपीडी,इमरजेंसी कक्ष,जच्चा बच्चा वार्ड में एसी और इनवर्टर लगवाने, अस्पताल की गैस पाइप लाइन की मरम्मत कराने दवा खरीदने,सीसी टीवी कैमरें लगवाने,अस्पताल में आऊट सोर्स पर सुरक्षा गार्ड रखने, मशीनों की मरम्मत कराने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए। विधायक आदेश चौहान,पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के अस्पताल से रिलीव होने के बाद अस्पताल से ही वेतन निकालने,उनके कार्यकाल में हुए खर्चों की जांच कराने को कहा। सीडीओ ने एसीएमओ को जांच के आदेश दिए। बैठक में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल,एसडीएम गौरव चटवाल, डिप्टी सीएमओ एसपी सिंह, बीडीओ शमीम अहमद, प्रभारी सीएमएस धीरेंद्र गहलोत, डा. टीपूजा,शंकर कोहली,एबी भटट आदि रहे।
- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम सुनी समस्यायें
- जसपुर। ग्राम मिलक सीपका में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार ने बीस से अधिक शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया। शनिवार को गांव पहुंचे सीडीओ मनीष कुमार ने पेयजल,सड़क, नालों के पक्के निर्माण,विधुत विभाग की शिकायतें सुनी। इस दौरान एसडीएम गौरव चटवाल समेत विभिन्न विभागों के अफसर रहे।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा