January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पुलिस पेन्शनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष व पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता की ग्रहण,,बधाईयो का लगा तांता

आरिफ खान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

काशीपुर।पत्रकार प्रेस परिषद के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी के निर्देशानुसार काशीपुर नगर इकाई मे काशीपुर महानगर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व महासचिव आरिफ खान के नेतृत्व में पुलिस पेन्शनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष व पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ग्रहण की।

साथ ही उनसे आशा व्यक्त की है कि वह टीम को मजबूती प्रदान करने व पत्रकार हितों की मांगों को पूरा कराये जाने की कवायत के साथ अपनी टीम के साथ कंधे से कधां मिलकर परिषद को संगठित कर पत्रकारों की समस्याओं के निदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे सदस्यता ग्रहण करने पर पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,पत्रकारों को शासन प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के लिए वह सेतु का कार्य करते हुए पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा संघर्षशील रहेंगे

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का बोलबाला बढ़ गया है अपुष्ट सूचनाओं की बाढ़ आ जाती है इन परिस्थितियों में सही और गलत की पहचान करना बड़ा मुश्किल काम है इस जद्दोजहद का रास्ता ढूंढने की आवश्यकता है कहां की पत्रकार जागरूकता का पर्याय है गरीब की दबी हुई आवाज़ को मुखर करने वाली कलम है पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निस्वार्थ संघर्ष करने वाली ऊर्जा है,पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा के सदस्य ग्रहण करने पर काशीपुर साहित कुमाँऊ मण्डल के पत्रकार प्रेस परिषद के सभी पत्रकार एवम् अन्य विभिन्न न्यूज़ चैनलों,प्रिन्ट मीडिया से संबंधित सभी पत्रकारों ने व समाजसेवियों व तमाम राजनीतिक गैर राजनीतिक दलों के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की