January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की खास अपील –

काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने “मन की बात” के 101वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया था . इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. पीएम मोदी की अपील को आगे बढ़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने आज रामपुरम अटल बिहारी वाजपई पार्क में प्राकृति को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर्व कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया,

एक पेड़ मां के नाम …. पेड़ लगाओ पर्यावरण को बचाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री की अपील को आगे बढ़ते हुए लोगों से खास अपील की है कि अपने आसपास एक पेड़ जरूर लगाए भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे एक पेड़ मां के नाम अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा,इस मौके पर ईश्वर गुप्ता, आनंद वैश्य,समरपाल चौधरी,रवि पाल,अजय कौशिक,दीपक शर्मा, बृजेश सैनी,दुर्गेश गुप्ता,अनिल कुमार,अभिनव राजपूत, शाहनवाज खान, रवि प्रजापति, रीति नगर,मंजू यादव,सुधा शर्मा, बाकीटंडन,ओमपाल चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे