
काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी खुशनसीब आजमीन को मुकद्दस सफर सऊदी अरब के मक्का मदीना उमरे पर जाने का मौका मिला। मदीने की जियारत करेंगे काबे का तवाफ करेंगे
अल्लाह से मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करेगे
यह वो शहर है जहां हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह इस मुबारक सफर पर जाए। इस मुकद्दस मुकाम पर जाने वाले आजमीन की आंखों से आंसू लगातार बहते हैं। मुंह में अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए लफ्ज नहीं होते है।इसके बाद तवाफ किया जाता है,इसके बाद अहराम भी उतार दिया जाता है,उमरे पर जाकर गुनाहो से तौबा की जाती है,
काशीपुर से मुबारकबाद देने के लिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य मौ हसन नूरी,समाजसेवी आरिफ खान, हाजी अबरार हुसैन,शाहिद महागीर,जेद हसन मौ वक्श उर्फ लल्ला,साहिल खान,शानू हलवाई ने शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी के गले में फूल माला डालकर, उनसे मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआओ की दरख्वास्त की।रुख्सत करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी,

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन