काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी खुशनसीब आजमीन को मुकद्दस सफर सऊदी अरब के मक्का मदीना उमरे पर जाने का मौका मिला। मदीने की जियारत करेंगे काबे का तवाफ करेंगे
अल्लाह से मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ करेगे
यह वो शहर है जहां हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह इस मुबारक सफर पर जाए। इस मुकद्दस मुकाम पर जाने वाले आजमीन की आंखों से आंसू लगातार बहते हैं। मुंह में अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए लफ्ज नहीं होते है।इसके बाद तवाफ किया जाता है,इसके बाद अहराम भी उतार दिया जाता है,उमरे पर जाकर गुनाहो से तौबा की जाती है,
काशीपुर से मुबारकबाद देने के लिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य मौ हसन नूरी,समाजसेवी आरिफ खान, हाजी अबरार हुसैन,शाहिद महागीर,जेद हसन मौ वक्श उर्फ लल्ला,साहिल खान,शानू हलवाई ने शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी के गले में फूल माला डालकर, उनसे मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआओ की दरख्वास्त की।रुख्सत करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी,
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान अलका पाल को पर्यवेक्षक बनाया
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा