खटीमा [विशेष सवाददाता ] पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] कुमायूं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी के नेतृत्व में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक! उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधमसिंहनगर के खटीमा लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आज पत्रकार प्रेस परिषद[ इंडिया ] कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई
एकजुटता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के जिला उधम सिंह नगर की तहसील खटीमा के तहसील अध्यक्ष अशोक सरकार के नेतृत्व में पत्रकारों की एक जुटता की कुमाऊं प्रभारी पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया अशोक गुलाटी ने सराहना की।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार विमर्श हुआ। उक्त बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी ने खटीमा इकाई के प्रेस परिषद इंडिया के तहसील अध्यक्ष अशोक सरकार के कार्यों की काफी सराहना और प्रशंसा की है और बताया है कि बाढ़ आपदा के समय उनके नेतृत्व में पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के खटीमा के पत्रकारों ने काफी सहायता की है जगह-जगह पर जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ की कवरेज की जो बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया है। कुमाऊनी प्रभारी पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया अशोक गुलाटी ने सितंबर महीने में 2 लाख15हजार रुपए प्रति पत्रकार को दुर्घटना बीमा दिए जाने के संबंध में अवगत कराया कि यह बीमा नये सिरे से सभी सदस्यों को सितंबर माह में समाप्त होने के बाद अपने आप ही स्वत: शुरू हो जाएगा। उक्त अवसर पर बैठक में अजय गुप्ता गुड्डू खान हेमंत कुमार दीपक यादव विजय कुमार भरत सिंह चुफाल अशोक सरकार टोनी वर्मा माया शंकर दीपक विनोद जोशी नवीन भट्ट तथा अशोक गुलाटी शामिल रहे। सितारगंज और टनकपुर से जुड़े नए साथियों का तहसील खटीमा लोक निर्माण अतिथि गृह में संपन्न बैठक में उनका स्वागत करते हुए परिचय भी कराया गया।विगत दिनों दीपक यादव पत्रकार के साथ बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल द्वारा की गई अभद्रता और कायरतापूर्वक कार्रवाई करने पर खटीमा के पत्रकारों द्वारा दिखाई गई ….
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी